होली मिलन समारोह में मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने स्वजातीय को दी सीख,जिम्मेदारी का पढ़ाया पाठ

अररिया फोटो:होली मिलन समारोह में मंत्री दिलीप कुमार जायसवालअररिया फोटो:होली मिलन समारोह में मंत्री दिलीप कुमार जायसवालअररिया फोटो:होली मिलन समारोह में मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल

अररिया 24 मार्च(हि.स.)।

फारबिसगंज में कलवार जागृति मंच की ओर से रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के मंत्री डा फदिलीप कुमार जायसवाल ने शिरकत की।होली मिलन समारोह के बहाने मंत्री डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने सियासत के साथ जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बिहार सरकार में उन्हें भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग की बड़ी जिम्मेदारी मिली है और उनसे पहले जो भी इस विभाग के मंत्री बने हैं,उन पर अंगुली उठी है।लेकिन वे ईमानदारी पूर्वक अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करेंगे।उन्होंने कहा कि पैसे की लालसा उनको नहीं है और भगवान का दिया सब कुछ उनके पास है।

उन्होंने कहा कि वे एक मेडिकल कॉलेज के निदेशक,एक यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के साथ सामाजिक कार्यों का शुरू से ही निर्वहन करते आए हैं।यही कारण है कि रिकार्ड मतों से उनकी जीत होती आई है।18 सालों से लगातार विधान पार्षद के रूप में अररिया किशनगंज और पूर्णिया की सेवा करते आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि पढ़ लिखकर यदि राजनीति में आते हैं तो समाज में अच्छे तरीके से अपनी जिम्मेवारी को निभा सकते हैं।वही एक एडीएम रैंक के अधिकारी के पीए बनने को लेकर अधिकारी को एक जहर का पुड़िया साथ में रखने की नसीहत दी।उन्होंने अपने को कलवार जाति में पैदा होने पर फक्र महसूस करने की बात करते हुए कहा कि समाज की ओर से भवन धर्मशाला निर्माण का जो बीड़ा उठाया गया है।उसमे सामर्थ्य के अनुसार सभी लोग दान करे।जिससे सबों को अपनी हिस्सेदारी का अहसास हो।

कार्यक्रम में मंच के आशीष भगत,प्रकाश चौधरी,अनूप जायसवाल,बबलू जायसवाल,विनोद जायसवाल,रामकुमार भगत,मनोज कुमार,राकेश रोशन सहित बड़ी संख्या में कलवार जाति के लोग मौजूद थे।मौजूद लोगों के एक दूसरे के गालों में गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।मौके पर होली के गीत और लजीज व्यंजनों का भी लोगों ने लुत्फ उठाया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर