नामांकन प्रक्रिया में लगे कर्मियों का निरस्त अवकाश 30 अक्टूबर को मिलेगा

मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह।मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह।मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह।मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह।

मुरादाबाद, 25 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद में लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के चलते कलेक्ट्रेट कर्मियों व नामांकन प्रक्रिया में लगे अधिकारियों और कर्मियों का 26 मार्च (मंगलवार) का निरस्त किया गया अवकाश अब 30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी के दिन मिलेगा।

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने होली पर लगातार दो दिन के अवकाश के चलते 26 मार्च को मिलने वाला होली का अवकाश निरस्त कर दिया था। सोमवार को जिलाधिकारी ने बताया कि 26 मार्च का निरस्त किया गया यह अवकाश अब 30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी के दिन मिलेगा।

मुरादाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 27 मार्च हैं। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 30 मार्च को इच्छुक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। 19 अप्रैल को मुरादाबाद में मतदान होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित /राजेश

   

सम्बंधित खबर