वायु सेना स्टेशन बमरौली में साइकिल अभियान का हुआ समापन

प्रयागराज, 26 मार्च (हि.स.)। ऑपरेशन विजय के दौरान देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर नायकों को श्रद्धांजलि समर्पित करने के लिए आयोजित साइकिल अभियान आज सम्पन्न हुआ। इस अभियान का शुभारम्भ वायु अफ़सर कमांडिंग, वायु सेना स्टेशन बमरौली ने झंडा दिखाकर 12 मार्च को किया था।

रक्षा मंत्रालय, प्रयागराज के ग्रुप कैप्टन एवं जनसम्पर्क अधिकारी समीर गंगाखेडकर ने बताया कि रैली ने बमरौली से चित्रकूट, पन्ना, छतरपुर, ओरछा, ग्वालियर, भिंड, कल्पी, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, मऊ, वाराणसी और विंध्याचल तक कुल 1840 किलोमीटर की दूरी तय की। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य “नदी बचाओ : पृथ्वी की धमनियां एवं शिराएं“ के आदर्श वाक्य के साथ नदियों को संरक्षित करने और उन्हें प्रदूषण और अत्यधिक दोहन से बचाने के लिए संदेश फैलाना था।

विंग कमांडर संतोष दुबे के नेतृत्व में अभियान ने फिजिकल सीमाओं को पार करते हुए खड़ी चढ़ाई और अप्रत्याशित तत्वों को पार कर सहनशीलता और धीरजता का परिचय दिया। टीम ने एडवेंचर, शारीरिक फिटनेस, स्वस्थ जीवन और सामाजिक कल्याण का संदेश भी दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्या कान्त/प्रभात

   

सम्बंधित खबर