छह साल की मासूम से दरिंदगी करने वाला आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार, 31 मार्च (हि.स.)। छह वर्ष की मासूम के साथ दरिंदगी करने के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित पर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भी दुष्कर्म का मामला दर्ज है।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि 29 मार्च को मंगलौर कोतवाली में एक व्यक्ति ने उनकी छह वर्ष की मासूम बेटी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। पुलिस टीम के सदस्यों को सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति बालिका के आगे-आगे चलता दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने गत रात्रि को आरोपित को लिब्बरहेडी नहर पटरी के पास से गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी ने बताया कि आरोपित पूर्व में भी कोतवाली पुरकाजी, मुजफ्फरनगर में दर्ज दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपित का नाम फैजान उर्फ फैजू निवासी ग्राम लिब्बरहेडी थाना कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार बताया गया है। आरोपित के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर