अभिभावकों ने हरि सिंह पार्क के बाहर किया प्रदर्शन state samachar

 
जम्मू/स्टेट समाचार
 पेरेंट्स एसोसिएशन जम्मू के अध्यक्ष अमित कपूर के नेतृत्व में पेरेंट्स और बच्चों ने फस्र्ट क्लास के बच्चों को आयु में दो साल की छूट देने की मांग को लेकर आज भी हरि सिंह पार्क के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने यूनिफार्म और बुक्स के माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी दोहराई।
अमित कपूर कहा कि देश भर में नई शिक्षा नीति के तहत 2026 तक बच्चों को छूट दी गई है ताकि जो बच्चे इनरोल में हैं उनको पहली कक्षा में दाखिला मिल सके लेकिन जम्मू कश्मीर के मामले में ऐसा नहीं है। पिछले साल एलजी मनोज सिन्हा ने बच्चों को एक साल की छूट दी थी लेकिन वह चाहते हैं कि बच्चों को दो साल की छूट दी जाये ताकि जो बच्चे इनरोल में हैं उनको दाखिला मिल सके। उन्होंने बुक्स और यूनिफार्म के माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि कुछ स्कूल दो-चार किताबें एनसीईआरटी या जेकेबोस की लगाते हैं और बाकि किताबें अपनी मर्जी से लगाते हैं ताकि उनसे मोटी कमाई की जा सके। उन्होंने पेरेंट्स से कहा कि वे केवल एनसीईआरटी या जेकेबोस की ही पुस्तकें ले क्योंकि दूसरी किताबों की स्कूलों में लगाने की अनुमति 

   

सम्बंधित खबर