रायगढ़ : अस्पताल से चोरी इनर्वटर, बैटरी के साथ दो आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने रिमांड पर भेजा

रायगढ़ , 1 अप्रैल (हि.स.)। घरघोड़ा पुलिस द्वारा ग्राम बहिरकेला में नव-निर्मित अस्पताल से इनर्वटर, बैटरी, स्टार्टर की चोरी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

थाना घरघोड़ा में निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार प्रेमलाल पटेल (उम्र 27 वर्ष) निवासी ग्राम घरघोडी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 23-24 मार्च के मध्य ग्राम बहिरकेला में नव-निर्मित अस्पताल से कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा इनर्वटर, बैटरी एवं स्टार्टर कीमती 27 हजार रुपये चोरी कर ले गया है। अज्ञात आरोपित के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित तिवारी एवं स्टाॅफ द्वारा ग्राम बहिरकेला के प्रमुख व्यक्तियों, रिपोर्टकर्ता ठेकेदार तथा उसके कर्मचारियों से पूछताछ कर जांच किया गया।

चोरी में गांव के मनोहर उर्फ भुरू राठिया एवं लोकनाथ उर्फ लोखी राठिया के शामिल होने की जानकारी मिली, तत्काल दोनों की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया। आरोपितों ने बताया कि 23 मार्च के रात दोनों गांव बहिरकेला के नवनिर्मित अस्पताल के दरवाजा को खोलकर अंदर घुसे और वहां लगे इनर्वटर, बैटरी एवं स्टार्टर को चोरी कर अपने साथ ले गये और आपस में सामान को बाट लिये, जिसमें मनोहर राठिया ने बैटरी को बटवारा में लिया और लोकनाथ राठिया अपने पास इनर्वटर तथा स्टार्टर को रखा।

आरोपित मनोहर उर्फ भुरू राठिया उम्र 27 वर्ष साकिन बहिरकेला, थाना घरघोडा, लोकनाथ उर्फ लोखी राठिया उम्र 35 वर्ष साकिन जुनाडीह (बहिरकेला), थाना घरघोडा जिला रायगढ़ के मेमोरंडम पर एक बैटरी, एक इनर्वटर एवं एक स्टार्टर कुल कीमती 27 हजार रुपये को जब्त किया गया। दोनों आरोपितों को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रघुवीर प्रधान

   

सम्बंधित खबर