शराब के दाम में 10 से 300 रुपये तक हुई बढ़ोत्तरी

नया वित्तीय वर्ष से बढ़े हुए दाम पर बिक रहा

धमतरी, 1 अप्रैल् (हि.स.)। नया वित्तीय वर्ष एक अप्रैल से शराब के शौकिनों की जेबें ढीली होना शुरू हो गया है। जिले में संचालित सभी 27 देशी-विदेशी शराब दुकानों में शराब के दाम में 10 रुपये से लेकर 300 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है। 80 रुपये मिलने वाला देशी प्लेन अब 90 रुपये में मलेगा। वहीं जिलेभर में संचालित शराब दुकानें फिलहाल यथावत चलेगी, किसी का भी स्थान परिवर्तन संबंधी कोई आदेश नहीं है।

धमतरी, कुरूद, मगरलोड और नगरी ब्लाक में कुल 27 देशी-विदेशी शराब दुकानें संचालित है। जिसमें 10 विदेशी शराब दुकान और 15 देशी शराब दुकानें है। वहीं दो कंपोजिट दुकानें है, जहां देशी व विदेशी दोनों प्रकार के शराब एक ही दुकान से मिलता है। शराब दुकानों में बिक्री का औसत आंकड़ा देखें, तो हर रोज 70 से 80 लाख रुपये तक है। शराब दुकानों से शासन को बड़ा राजस्व मिलता है। अब वित्तीय वर्ष 2024-25 से छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी विभाग ने शराब के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है। देशी-विदेशी शराब के दामों में 10 रुपये से लेकर 300 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है। बढ़े हुए दर पर एक अपै्रल से 13 शराब दुकानों में बिक्री शुरू हो गई है। देशी शराब प्लेन पौव्वा पहले 80 रुपये में मिल रहा था। अब दाम बढ़ने के बाद बढ़कर 90 रुपये हो गया है। वहीं अद्धी 160 रुपये में बिक रहा था, जो अब 180 रुपये में बिकेगा। वहीं देशी शराब के बोतल 320 रुपये में बिक रहा था, जो अब बढ़कर 360 रुपये हो चुका है। मसाला पौव्वा शराब के दाम में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। पहले मसाला पौव्वा 110 रुपये बिकता था, यही दाम अभी भी है। जबकि मसाला अद्धी 200 रुपये बिक रहा था, जो अब 220 रुपये हो चुका है। वहीं बोतल 380 रुपये था, जो बढ़कर अब 440 रुपये हो गया है।

अंग्रेजी शराब के दाम भी बढ़े

वहीं अंग्रेजी शराब के दामों में भी बढ़ोत्तरी हुई है, जिसमें गोवा प्लेन का रेट 120 रुपये पौव्वा था जो अब 130 रुपये हो गया है। नंबर वन पौव्वा शराब 200 रुपये से 220 रुपये हुआ है। वहीं बोतल में 710 रुपये था, जो बढ़कर अब 840 रुपये हो चुका है। इसी तरह आरसी पौव्वा 230 रुपये से 260 रुपये तक हो गया है। बोतल 880 से बढ़कर 1040 रुपये हुआ है। वहीं सिग्नेचर शराब का पौव्वा 300 रुपये से बढ़कर 320 रुपये हुआ है। बोतल 1100 से बढ़कर 1180 रुपये हुआ है। अमरीकन प्राइड 1300 रुपये से बढ़कर 1440 रुपये, ब्लेक एंड वाईट 1840 से बढ़कर 2040 रुपये, जानीवाकर रेडलेबल 1900 रुपये से बढ़कर 2760 रुपये, ब्लेक डाग 1800 रुपये से बढ़कर 2000 रुपये हो गया है। आबकारी विभाग की मानें, तो एक अपै्रल से नए दर पर बिक्री शुरू हो जाएगा। शराब के दाम बढ़ने से शौकीनों में नाराजगी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर