फरार आरोपी दबोचा गया

मुंबई ,03 अप्रैल (हि. स.)। हत्या के मामले में करीब 29 साल से फरार चल रहे आरोपी को पालघर की स्थानीय लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। यह जानकारी पालघर पुलिस ने बुधवार को दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, 20 अप्रैल 1995 को 302 (हत्या) का मामला सफाला थाने में दर्ज है। मिली जानकारी के मुताबिक 19 अप्रैल 1995 को रात्रि लगभग 8.30 बजे के आसपास आगरवाडी इलाके में जीवदानी पाड़ा स्थित महादेव चौधरी की वाड़ी मृतक मोहन सुकुर दुबली (50),निवासी-विरार व आरोपी हरेश बाबू पटेल (25),निवासी-आगरवाडी जिला पालघर व मूल निवासी- ता.पारडी, जि.बलसाड गुजरात राज्य के बीच निर्माण कार्य करते समय किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इससे भड़के आरोपी हरेश ने मोहन की हत्या कर दी और भाग गया। अपराध की जांच में आरोपी को उसके पैतृक गांव से दिनांक 21 अप्रैल 1995 को 23.15 बजे गिरफ्तार किया गया व न्यायालय ने उसे 26 अप्रैल 1995 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था।अभियुक्त की पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान दिनांक 26 अप्रील 1995 को प्रातः लगभग 5.20 बजे आरोपी पुलिस की अभिरक्षा से भाग गया। उसके आधार पर आरोपी के खिलाफ थाना सफाला में धारा 224 मामला दर्ज किया गया और आरोपी की तलाश की जा रही थी। पुलिस निरीक्षक अनिल विभूते की टीम ने फरार आरोपी को 2 अप्रैल को पारडी जिला,बलसाड, गुजरात राज्य से गिरफ्तार कर लिया।मामले की जांच पीआई अविनाश मांदले कर रहे है।

हिंदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर