लोकसभा चुनाव : द्वितीय चरण के मतदान के लिए गुरुवार को 125 प्रत्याशियों ने किए 161 नामांकन

जयपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव-2024 के तहत द्वितीय चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए गुरुवार को 125 प्रत्याशियों द्वारा 161 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए। अब तक 216 प्रत्याशियों ने 304 नामांकन प्रस्तुत किए हैं। बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए गुरुवार को 5 प्रत्याशियों ने 5 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए, यहां अब तक 6 प्रत्याशियों ने नामंकन किया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि द्वितीय चरण के लिए गुरुवार को टोंक-सवाईमाधोपुर, जोधपुर तथा बाड़मेर से 9-9 प्रत्याशी, अजमेर से 10, पाली से 11, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा से 12, कोटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 13, जालोर से 19, राजसमंद से 8, बांसवाड़ा 6, झालावाड़-बारां 4 एवं उदयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 3 प्रत्याशी ने नामांकन किया है।

दूसरे चरण के लिए सबसे ज्यादा 29 प्रत्याशियों ने 41 नामांकन जालोर लोकसभा क्षेत्र से इसके बाद कोटा से 25 प्रत्याशियों ने 31 नामांकन पत्र जमा कराये हैं। साथ ही, झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से सबसे कम 7 प्रत्याशियों ने 12 नामांकन पत्र जमा कराए हैं। प्रथम चरण के लिए जयपुर ग्रामीण से 17 प्रत्याशियों ने 24 नामांकन पत्र जमा किए थे। प्रथम चरण में कुल 131 प्रत्याशियों ने 179 नामांकन पत्र जमा किए थे, संवीक्षा के दौरान 124 प्रत्याशियों के 166 नामांकन विधिमान्य पाए गए। 7 प्रत्याशियों के 13 नामांकन जांच के दौरान खारिज कर दिए गए। लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 345 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमें से संवीक्षा और नाम वापसी के बाद कुल 249 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था।

13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा

दूसरे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान की अवधि सुबह 7 बजे से 6 बजे तक रहेगी। 4 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकेंगे। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतगणना 4 जून को होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर