जबलपुर: नगर के हृदय स्थल से 7 अप्रैल को प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जबलपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के चलते भाजपा का प्रचार अभियान अब जोर पकड़ रहा है। 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर भाजपा ने चुनावी मैदान में अपनी कमर कस ली है। जिसको देखते हुए कद्दावर नेताओं ने जबलपुर में अपना मूवमेंट बढ़ा दिया है। मध्य प्रदेश में अपने प्रचार की कमान संभालने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अप्रैल को जबलपुर के हृदय स्थल बड़े फव्वारा से प्रचार की शुरुआत करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी हैं। वहीं भाजपा ने प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए संभागीय कार्यालय में एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में प्रदेश के मंत्री राकेश सिंह समेत भाजपा के विधायक एवं संगठन के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

बैठक में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरी रुपरेखा बनाई गई। जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अप्रैल को शाम 5:50 डुमना एयरपोर्ट पर उतरेंगे वहां से सीधे उनका काफिला शहर के हृदय स्थल बड़ा फव्वारा पहुंचेगा। जहां से प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू होगा। प्रधानमंत्री के रोड शो की लंबाई लगभग ढाई किलोमीटर होगी जो शहर के विभिन्न रास्तों से होता हुआ मिलौंनीगंज पर जाकर खत्म होगा। इसके बाद वहां से प्रधानमंत्री वापस डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है। प्रधानमंत्री के निकटतम 31 एसपीजी के अधिकारी रहेंगे। इन अधिकारियों में डीआईजी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं एवं 15 आईपीएस अधिकारी जो की 65 राजपत्रित अधिकारी शामिल हैं, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जिला पुलिस बल के साथ लगभग 2000 विशेष बल मौजूद रहेगा। तैयारियों के जायजे के लिए प्रशासनिक अधिकारियों जिसमें एसपी, कलेक्टर शामिल हैं के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा विधायकों ने प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए सड़कों का मुआयना किया। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक

   

सम्बंधित खबर