वर्ल्ड हेल्थ डे के उपलक्ष्य पर साइक्लोथॉन का आयोजन

जम्मू, 8 अप्रैल (हि.स.)। वर्ल्ड हेल्थ डे को मनाने के लिए पारस हेल्थ, श्रीनगर द्वारा एक साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया, जिसमें 114 साइकिलिस्टों ने भाग लिया और अपनी फिटनेस का प्रदर्शन किया। शहर के विभिन्न साइकिलिंग समूहों जैसे श्रीनगर कश्मीर माउंटेन बाइकिंग एसोसिएशन (एसकेएमबीए), एमटीबी कश्मीर और कश्मीर राइडर्स ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

दस किलोमीटर का यह साइक्लोथॉन पारस हेल्थ से शुरू होकर डल गेट से होते हुए पारस अस्पताल पर समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम का प्रबंधन दी डेयरडेविल्स द्वारा किया गया था और इसका उद्देश्य फिटनेस के साधन के रूप में साइकिल चलाने का संदेश देना था। इससे पहले, एक ज़ुम्बा सत्र भी आयोजित किया गया था जिसमें प्रतिभागियों को अपने दिन की शुरुआत करने के लिए कुछ सरल व्यायाम टिप्स दिए गए थे। इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों ने दिनचर्या में फिटनेस की भूमिका पर भी जोर दिया। विभिन्न फिटनेस गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं और विजेताओं को सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर