पहले नवरात्रि पर माता शैलपुत्री की कि गई पूजा .

 
उधमपुर। स्टेट समाचार
मंगलवार को शुरू हुए पवित्र चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की गई। लोगों ने पवित्र देविका नदी में स्नान किया तथा मंदिरों में पूजा अर्चना की। नगर के मंदिरों चाहे वो टी-मोड़ स्थित काली माता का मंदिर हो, रैंबल स्थित काली माता का मंदिर, या फिर अन्य मंदिर हों, हर एक में काफी भीड़ देखने को मिली। शहरवासियों ने दूसरे नवरात्र पर माता ब्रह्म्मचारिणी की पूजा अर्चना की तथा परिवार में सुख और शांति के लिए प्रार्थना की। इससे पहले प्रथम नवरात्र पर घट स्थापना का मुहूर्त शुरू होने पर देशवासियों ने अपने-अपने घरों में विधि पूर्वक घट की स्थापना की तथा माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना की। इस दौरान कन्या का पूजन भी किया गया। वहीं दूसरी ओर नवरात्रि के उपलक्ष्य पर मंदिरों को खूब सजाया गया है तथा कई स्थानों पर माता के जागरण भी आयोजित किए जाएंगे।

   

सम्बंधित खबर