जेयू के डीएलएल का ब्रोशर जारी किया

जम्मू, 11 अप्रैल (हि.स.) ।जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. उमेश राय ने वीरवार को आजीवन शिक्षण विभाग (डीएलएल) का वर्ष 2023-24 के लिए ब्रोशर जारी किया। ब्रोशर वर्ष 2023-24 के दौरान विभाग की विभिन्न इकाइयों द्वारा आयोजित सभी उपलब्धियों और गतिविधियों पर प्रकाश डालता है।

विभाग विभिन्न आजीवन सीखने की गतिविधियों, कौशल आधारित गतिविधियों, कैरियर परामर्श गतिविधियों और कोचिंग आदि में शामिल है। यह ग्रामीण अध्ययन में स्नातकोत्तर परास्नातक प्रदान करता है, जिसमें अनुसंधान के लिए बड़ी संभावनाएं हैं। डीएलएल अपनी इकाइयों के माध्यम से न केवल छात्रों को काम की दुनिया के लिए तैयार करता है बल्कि सामाजिक आवश्यकताओं के साथ-साथ मानव संसाधन आवश्यकताओं को पूरा करने में भी सहायक भूमिका निभाता है। कुलपति ने क्षेत्र आधारित शैक्षिक और कौशल विकास कार्यक्रम प्रदान करने के लिए आजीवन शिक्षण विभाग के प्रयासों की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर