ममता शासन में आतंकियों के लिए सेफ हेवेन बन गया है बंगाल - भाजपा

कोलकाता, 12 अप्रैल (हि.स.) । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पास से आईएसआईएस के दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा ने राज्य सरकार पर सवाल खड़ा किया है। दोनों बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले के आरोपित रहे हैं। बंगाल भाजपा के सह प्रभारी और पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, एनआईए ने रामेश्वरम कैफे विस्फोट के दो मुख्य संदिग्धों, हमलावर मुसाविर हुसैन शाजिब और साथी अब्दुल मथीन अहमद ताहा को कोलकाता से हिरासत में लिया है। दोनों के कर्नाटक के शिवमोग्गा स्थित आईएसआईएस सेल से संबंधित होने की संभावना है।

उन्होंने आगे लिखा, पश्चिम बंगाल, दुर्भाग्य से, ममता बनर्जी के नेतृत्व में, आतंकवादियों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह बन गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर