रैना ने डोडा में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित किया

जम्मू, 14 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी, जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने डोडा पश्चिम के खेलानी, मरमट में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करते हुए स्थानीय निवासियों के लचीलेपन, आजीविका और राष्ट्रवाद को सलाम किया। रैना के साथ अन्य भाजपा नेता भी मौजूद थे। रैना ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 70 वर्षों तक एनसी, कांग्रेस और पीडीपी के नेतृत्व वाली सरकारों को समर्थन देने के बावजूद डोडा, किश्तवाड़ और रामबन क्षेत्र उचित विकास से वंचित रहे। उन्होंने कहा कि एनसी, पीडीपी और कांग्रेस जैसी पार्टियों ने दशकों तक क्षेत्र और धर्म के नाम पर लोगों को निराश किया लेकिन कभी भी क्षेत्र के विकास के बारे में नहीं सोचा।

उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रमुख विकास कार्य, जिनमें कार्यात्मक सड़कें शामिल हैं, विकास की मात्रा को दर्शाते हैं जो मोदी सरकार के प्रयासों को सुनिश्चित करते हैं। रैना ने गरीबों और जरूरतमंदों के लाभ के लिए आयुष्मान गोल्डन हेल्थ कार्ड जैसी प्रमुख लोक कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जरूरतमंदों को मुफ्त राशन सुनिश्चित कर रही है, जिसे अगले 5 वर्षों के लिए बढ़ा दिया गया है। उन्होंने इसी बीच चिनाब पर सबसे ऊंचे पुल के लिए लोगों को बधाई भी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर