स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

संबोधित करते जिलाधिकारी

भागलपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी लगातार प्रयासरत हैं। जिलाधिकारी मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए एड़ी चोटी एक करते दिख रहे हैं। लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, यूट्यूबर और स्कूली बच्चों के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली जा रही है।

सोमवार को भागलपुर के डीआरडीए परिसर से एनसीसी स्काउट गाइड और कई स्कूलों के बच्चों ने सामूहिक रूप से रैली निकाल कर इस लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की लोगों से अपील की। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कहा कि यह सबसे बड़ी खुशी की बात है कि जिन्हें अभी वोट देने का अधिकार नहीं है। वैसे बच्चे वोट देने का अधिकार रखने वाले लोगों को जागरुक कर रहे हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि हमें निश्चित रूप से घर से निकलना चाहिए और अपने कीमती वोट को जरूर देना चाहिए। इस मतदान जागरूकता रैली में जिलाधिकारी, एसडीएम धनंजय कुमार, डीसी कुमार अनुराग के अलावा चुनाव से संबंधित कई वरीय पदाधिकारी, कर्मी के साथ साथ कई स्कूलों के बच्चे शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर