टी. पी. नगर कोरबा के सामने शीतल शरबत मंदिर का शुभारम्भ

Inauguration of Cold Sharbat TempleInauguration of Cold Sharbat TempleInauguration of Cold Sharbat TempleInauguration of Cold Sharbat TempleInauguration of Cold Sharbat TempleInauguration of Cold Sharbat TempleInauguration of Cold Sharbat TempleInauguration of Cold Sharbat TempleInauguration of Cold Sharbat TempleInauguration of Cold Sharbat TempleInauguration of Cold Sharbat TempleInauguration of Cold Sharbat TempleInauguration of Cold Sharbat TempleInauguration of Cold Sharbat TempleInauguration of Cold Sharbat TempleInauguration of Cold Sharbat TempleInauguration of Cold Sharbat TempleInauguration of Cold Sharbat TempleInauguration of Cold Sharbat TempleInauguration of Cold Sharbat TempleInauguration of Cold Sharbat Temple

कोरबा,16 अप्रैल (हि. स.)।कोरबा विधायक कार्यालय टी. पी. नगर कोरबा के सामने शीतल शरबत का विधिवत शुभारम्भ पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज ( मंगलवार ) प्रातः 11ः00 बजे किया। जयसिंह अग्रवाल की ओर से शांति देवी मेमोरियल सोसाईटी इसका संचालन करेगा। शीतल शरबत मंदिर का विधिवत शुभारम्भ जयसिंह अग्रवाल ने शरबत पिला कर किया।

जयसिंह अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि गर्मी के मौसम में प्यास से बेहाल लोगों को शीतल पेयजल व शीतल शरबत उपलब्ध कराना पुनीत कार्य है। यह कोरबा का प्रमुख मार्ग है और अब राहगीरों को इस गर्मी के मौसम में प्रतिदिन यहां शीतल शरबत मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षो से जयसिंह अग्रवाल के द्वारा उक्त स्थल पर प्रतिवर्ष शीतल जल व शीतल शरबत का निःशुल्क वितरण कराया जाता है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर ने बताया कि प्रतिदिन यहां भिन्न-भिन्न फ्लेवर के शरबत का वितरण कराया जाता है। जिसमें मैंगो, ऑरेंज, नींबू, चीकू, अनानस आदि फ्लेवर होते है। इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी लक्ष्मी नरायण देवांगन ने बताया कि किसी प्यासे को पानी पिलाना परोपकार और मानवता की सेवा है। उन्होने कहा कि पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की गर्मी के मौसम में यह अनूठी पहल सराहनीय है।

इस मौके पर नत्थुराम यादव, सत्येन्द्र वासन, उषा तिवारी, भावना जायसवाल, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, विकास सिंह, राकेश पंकज, मस्तुल कंवर, डॉ ओम प्रकाश, सत्या साहू, गीता महंत, विनोद अग्रवाल सहित अनेकों कार्यकर्ता व आम लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर