बंदूक संस्कृति से सबसे ज्यादा पीड़ित रही नेशनल कांफ्रेंस: उमर अब्दुल्ला

जम्मू, 18 अप्रैल (हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को केन्द्रीय गृह मंत्री के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी पार्टी बंदूक संस्कृति से सबसे ज्यादा पीड़ित रही है। यह बंदूक संस्कृति कहां से आई, यह हर कोई जानता है।

एनसी नेता उमर अब्दुल्ला अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से एनसी उम्मीदवार मियां अल्ताफ के नामांकन भरने के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे। उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एनसी, पीडीपी और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में बंदूक संस्कृति लेकर आने वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उमर ने कहा कि हर कोई जानता है कि यह बंदूक संस्कृति कहां से आई और नेशनल कॉन्फ्रेंस इस बंदूक संस्कृति से सबसे ज्यादा पीड़ित रही है। उन्होंने कहा कि 3000 से अधिक वरिष्ठ कार्यकर्ता, पार्टी कैडर, पदाधिकारी, पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता इस संस्कृति के शिकार हुए हैं। केन्द्रीय गृह मंत्री को उनके बलिदानों की भी गिनती करनी चाहिए। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से एनसी उम्मीदवार मियां अल्ताफ अन्य दलों के समर्थन से भारी अंतर से विजयी होंगे। मैं कांग्रेस नेता जीए मीर का भी आभारी हूं, जो आज नामांकन भरने के दौरान वे दिल्ली से यहां आये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनील

   

सम्बंधित खबर