मौसम के बिगड़े मिजाज ने बढ़ाई गेहूं उत्पादकों की चिंता

विजयपुर/रामगढ़। स्टेट समाचार
मौसम के बिगड़े मिजाज ने गेहूं उत्पादक किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। अगेती लगी गेहूं की फसल पककर कटाई के लिए तैयार है। जिले के कई इलाकों में कुछ किसानों ने अगेती गेहूं की कटाई का काम भी शुरू कर दिया था, पर खराब मौसम ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है। किसान रविंद्र कुमार, अर्जुन सिंह, रिंकू, पम्मा आदि ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से खराब चल रहे मौसम से गेहूं उत्पादक किसान परेशान हैं। तीन दिन पहले  भी बारिश हुई थी और वीरवार की सुवह भी बारिश पडी। बारिश के साथ चली तेज हवाऔं से कई इलाकों में गेहूं की फसल लेट गई है। अगर मौसम साफ न हुआ तो लेटी गई फसल की पैदावार पर असर पडेगा। इसी महीने के पहले हप्ते में भी बारिश के साथ चली तेज हवाऔं ने फसलों पर कहर बरपाने का काम किया था। कुछ किसानों ने अगेती लगी गेहूं की कटाई का काम शुरू कर दिया है और ज्यादातर किसान कटाई की तैयारी कर रहे थे। किसान पकी हुई फसल को जल्द समेटना चाहते हैं, पर अब खराब मौसम ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। किानों को यह चिंता सताए जा रही है कि कहीं बारिश किसानों की मेहनत पर पानी न फेर दे। किसान मौसम साफ होने की दुआएं मांग रहे हैं।

 

   

सम्बंधित खबर