वीडियो बनाकर युवक की आत्महत्या

मुंबई, 21 अप्रैल (हि. स.)।विरार में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो बनाया है। कहा कि वह पत्नी की प्रताड़ना और पुलिस की धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है।इससे नाराज परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।इस मामले में विरार पुलिस ने मृतक युवक की पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है,जबकि आरोपी पुलिस की विभागीय जांच की जाएगी।मिली जानकारी के अनुसार,अभय पालशेतकर (28) अपनी पत्नी आरोही पालशेतकर (25) के साथ विरार पूर्व के मनवेलपाड़ा में रहता था।11 महीने पहले उनकी शादी हुई थी।उनके पारिवारिक विवाद थे। शनिवार को पत्नी द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने अभय को तलब किया और 149 के तहत नोटिस दिया था।बाद में जब वह घर आया तो अभय ने हॉल की छत से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।आत्महत्या करने से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया।इस वीडियो में उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी ने झूठी शिकायत दी तो सुनील पवार नाम के पुलिसकर्मी ने मुझे टायर में डालकर जान से मारने की धमकी दी.यह वीडियो सभी रिश्तेदारों को भेजा गया।इसके चलते शनिवार रात अभय के परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर हंगामा किया। मेरे बेटे को पुलिस ने पीटा,धमकाया,हस्ताक्षर करने के लिए बाध्य किया गया,उसने धमकी दी कि वह इसे टायर में डाल देगा और मुर्गे से मार देगा और देखेगा कि जमानत कैसे मिलती है,यह आरोप मृतक अभय पालशेतकर की मां उज्वला पालशेतकर ने लगाया है।जिस पुलिसकर्मी से शिकायत की गई वह चुप था।लेकिन जैसे ही मेरी पड़ोसी सुनीला पवार ने मेरे भाई को धमकी दी, वह डर गया और आत्महत्या कर ली।यह बात मृतक अभय के भाई निर्भय ने कही।इस मामले में मृतक अभय की पत्नी के खिलाफ विरार पुलिस स्टेशन में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.मृतक की पत्नी से पारिवारिक विवाद के कारण ऐसा हुआ,ऐसा पुलिस उपायुक्त (सर्कल 3) जयंत बजबले ने कहा,आरोप है कि पुलिस ने धमकी दी।विभागीय जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर