गैलरी का स्लैब गिरा,फायर ब्रिगेड ने तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया,एक जख्मी

मुंबई,21 अप्रैल(हि. स.)। नालासोपारा पश्चिम में खंबालेश्वर मंदिर के पास चौधरीवाड़ी बिल्डिंग की गैलरी का स्लैब गिरने की घटना हुई है।घटना शनिवार रात करीब 9 बजे की है.तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार,नालासोपारा पश्चिम में खंबालेश्वर मंदिर के पास चौधरीवाड़ी में दो मंजिला इमारत है। शनिवार रात इस बिल्डिंग की गैलरी स्लैब अचानक ढह गई। इस घटना से हड़कंप मच गया।इसकी सूचना जैसे ही वसई विरार शहर महानगरपालिका की फायर ब्रिगेड को मिली, वे घटना स्थल पर दाखिल हो गये,इमारत में फंसी सुप्रिया सुरेश मचेकर (45),गंधर्व सुरेश मचेकर (9), दृष्टि सिंह (28) को दमकलकर्मियों ने सुरक्षित बचा लिया।इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है।इस शख्स का नाम राहुल मंदन सिंह है और इसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,दमकल कर्मियों के मुताबिक,इस घटना के बाद पूरी इमारत को ढहा दिया गया। मनपा की माने तो उपरोक्त इमारत लगभग 40 से 50 साल पुरानी इमारत है। ज्ञात हो कि,वसई विरार शहर में अनगिनत धोखादायक व अतिधोखादायक इमारतें है।हालाँकि,मनपा ऐसे इमारतों को लीगल नोटिस भी जारी कर दिया है। लेकिन,समय रहते ही मनपा धोखादायक व अतिधोखादायक ईमारतों पर तत्काल ध्यान दे व उचित कार्रवाई करने का दिशा निर्देश संबंधित प्रभाग अधिकारी को दे,ताकि शहर में किसी भी प्रकार की जनहानि न हो सके। हालांकि,इस घटना से खतरनाक इमारतों की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर सामने आ गया है।

हिदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर