उत्तराखंड चारधाम: 12 लाख 48 हजार से अधिक यात्रियों ने यात्रा के लिए कराया पंजीकरण

नोट- संपादक गण कृपया ( इस कोड- 21HREG370 के समाचार को रद्द माना जाए)

-केदारनाथ के लिए 04 लाख 22 हजार 129 यात्रियों ने कराया पंजीकरण

देहरादून, 21 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों में पंजीकरण कराने को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। चारधाम और हेमकुंड साहिब सहित अब तक कुल 12, 48,131 यात्रियों ने तीर्थ यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। 15 अप्रैल से चारधाम यात्रा की पंजीकरण शुरू हुई है।

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से जारी पंजीकरण बुलेटिन के अनुसार, रविवार शाम चार बजे तक केदारनाथ धाम के लिए अब तक कुल 422129 यात्रियों ने पंजीकरण किया है जबकि बदरीनाथ धाम के लिए 356716, यमुनोत्री के लिए 21,9619, गंगोत्री के लिए 23,1983 और हेमकुंड साहिब के लिए 17684 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। कुल मिलाकर 21 अप्रैल तक 12, 48,131 यात्रियों ने तीर्थ यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें से वेब पोर्टल से 973637 और मोबाइल एप से 166771, व्हाट्सएप के जरिए 107723 यात्रियों ने धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश/आकाश

   

सम्बंधित खबर