लोस चुनाव: चुनाव प्रचार की राष्ट्रीय स्तर पर हो रही मॉनिटरिंग: दिलीप पटेल

—काशी क्षेत्र के चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

वाराणसी, 21 अप्रैल (हि.स.)। देश में लोकसभा चुनाव शुरू हो चुके है। सात चरणों में होने वाले इस लोकसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है। काशी क्षेत्र के 14 लोकसभा सीटों पर पांचवें, छठें एवं सांतवे चरण में मतदान होगा। इसे देखते हुए लोकसभा चुनाव की जिला, क्षेत्र, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर निगरानी की जा रही है। ये बातें भाजपा के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहीं। अवसर रहा लोकसभा चुनाव की दृष्टि से मानिटरिंग के लिए बनाई गयी पार्टी के क्षेत्रीय चुनाव प्रबंधन समिति के बैठक का। रोहनिया स्थित पार्टी कार्यालय में पटेल ने कहा कि बूथ प्रबंधन का कार्य देख रही मानिटरिंग टीम को इस बात कि चिंता करनी है कि काशी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली प्रत्येक लोकसभा में बूथों पर होने वाली युवा, महिला, किसान, पिछड़ा वर्ग एवं अनूसूचित जाति की बैठकें हुई या नहीं। अगर हुई हैं तो उसकी जानकारी लेकर निश्चिंत फार्मेट पर भरकर उपलब्ध कराएं। जिसे प्रदेश कार्यालय को भेजनी है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक शक्ति केंद्र पर दो कार्यक्रम आयोजित करने हैं। पहला पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन, दूसरा शक्ति केंद्र पर नुक्कड़ सभा आयोजित करनी है। विधानसभा स्तर पर बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन होना सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में मोर्चों के सम्मेलन होने हैं। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में होने वाले उपरोक्त कार्यक्रमों का स्थान, तारीख, समय एवं मुख्य अतिथि की जानकारी लेकर प्रतिदिन प्रदेश कार्यालय को भेजनी है।

दिलीप पटेल ने कहा कि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में बड़े नेताओं की होने वाली जनसभाओं, प्रवास, बैठकें, जन सम्पर्क आदि की नियमित मानिटरिंग करनी है। लोकसभा क्षेत्रों में बनाई गयी सामाजिक टोली सम्पर्क के लिए निकली या नहीं। अगर सम्पर्क किया तो किन समाज के बीच सम्पर्क किया, इसकी सम्पूर्ण जानकारी लेकर क्षेत्र कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि प्रदेश कार्यालय को भेजी जा सके। जिन लोकसभा क्षेत्र में पांचवें चरण में मतदान होने वाला हैं वहां 26 अप्रैल से नामांकन शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि काशी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली अमेठी एवं कौशांबी लोकसभा क्षेत्र में पांचवें चरण में मतदान होना सुनिश्चित है जबकि छ्ठे चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर इलाहाबाद, जौनपुर, मछली शहर एवं भदोही लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा। वहीं, सातवें चरण में गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर एवं राबर्ट्सगंज में मतदान होना सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि काशी क्षेत्र की 14 लोकसभा सीटों सहित उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल होगी।

संचालन क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया,धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल ने किया। बैठक में नागेंद्र रघुवंशी, राजेश राजभर, आशीष बघेल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, अनिल श्रीवास्तव, नंदजी पांडेय, जयसिंह पाल, श्रीप्रकाश शुक्ला, डॉ अशोक राय आदि की उपस्थिति रही।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर