मनाई गई वीर कुंवर सिंह जी की जयंती

पुरस्कृत किए गए बच्चे

भागलपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगाकोठी में मंगलवार को वीर कुंवर सिंह जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का प्रारंभ विभाग प्रमुख विनोद कुमार, प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक एवं प्रभारी प्रधानाचार्य ममता जायसवाल के नेतृत्व में पृथ्वी दिवस पर बताए गए भैया-बहनों द्वारा लाए गए पौधों को विद्यालय कैंपस में लगाया गया।

मौके पर ममता जायसवाल ने कहा कि भोजपुर की धरती पर अंग्रेजी शासको के छक्के छुड़ाने वाले 80 वर्ष के वीर योद्धा वीर कुंवर सिंह ने अंग्रेजों की लाख कोशिश के बावजूद भी भोजपुर को अंग्रेजों से स्वतंत्र रखा। 23 अप्रैल का दिन उनके विजयोत्सव के रूप में मनाया जाता है। पृथ्वी दिवस को ध्यान में रखते हुए आज पौधा लगाया गया है, साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं भूमि संरक्षण को ध्यान में रखते हुए हमें समय-समय पर पौधा लगाना है, प्लास्टिक से परहेज करना है। प्लास्टिक भूमि संरक्षण में बाधा पहुंचती है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र जैसा पर्व हमारे सामने है। इसमें सभी अभिभावक एवं समाज के लोग मतदान के दिन अपना मत अवश्य डालें। मतदान के दिन पहले मतदान फिर जलपान होना चाहिए। भागलपुर क्षेत्र का मतदान शत् प्रतिशत हो इसका ध्यान हम आचार्य, अभिभावक एवं समाज के लोगों को ध्यान देना होगा। आज के वीर कुंवर सिंह जयंती के अवसर पर शिशु भारती अध्यक्ष शाश्वत सौरभ, लावण्या कश्यप, निक्की भारती, साक्षी, आदित्य एवं विद्यालय के आचार्य द्वारा विचार प्रस्तुत किए गए। आज की जयंती पर शनिवार को अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता में पुरस्कृत भैया-बहनों को प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मनोज तिवारी, शशि भूषण मिश्र, अभिजीत आचार्य, अमर ज्योति, आभाष कुमार, शशिकांत गुप्ता, गोपाल प्रसाद सिंह, सुबोध झा, सुबोध ठाकुर, संजीव ठाकुर, सुप्रिया कुमारी, कविता पाठक, ललिता झा एवं रेणु कुमारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

   

सम्बंधित खबर