अब शाहजहां के भाई के खिलाफ सीबीआई ने जारी किया लुक आउट नोटिस

कोलकाता, 23 अप्रैल (हि.स.) ।

सन्देशखाली मामले में शाहजहां शेख के भाई सिराजुद्दीन शेख के नाम से लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। ईडी उन्हें कई बार समन भेज कर पेश होने के लिए कह चुकी है लेकिन हर बार सिराजुद्दीन हाज़िरी टालता रहा है। इस बार केंद्रीय जांच एजेंसी ने सिराजुद्दीन के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। ईडी अधिकारियों को डर है कि सिराजुद्दीन ने जांच से बचने के लिए विदेश भागने की कोशिश की होगी। ईडी ने देश के सभी एयरपोर्ट अथॉरिटीज को अलर्ट कर दिया है ताकि वह देश छोड़कर न जा सकें। सिराजुद्दीन की तस्वीर और उनके बारे में अहम जानकारी भी भेजी गई है।

संदेशखाली और नजात पुलिस स्टेशनों में 2018 से 2024 तक महिला उत्पीड़न, जमीन पर कब्जा, स्थानीय निवासियों पर उत्पीड़न की सभी शिकायतों में शाहजहां के भाई, शिबू हाजरा और अन्य के नाम थे। ईडी सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच के तहत उसे कई बार समन भेजा गया था।

इससे पहले शाहजहां के एक और भाई आलमगीर को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर