अभिनेत्री कंगना रनौत ने जैसलमेर में निकाला रोड शो, कमल के निशान का काटा केक

जैसलमेर, 24 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक अभिनेत्री कंगना रनोट ने बुधवार को जैसलमेर और बाड़मेर में रोड शो किया। भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में कंगना ने पहले जैसलमेर में 40 मिनट का रोड शो किया। रोड शो दोपहर सवा बजे हनुमान चौराहे से शुरू हुआ। करीब दो बजे गड़ीसर चौराहे पर पूरा हुआ। इस दौरान कंगना ने कमल के निशान का केक काटा। इसके बाद कंगना प्रचार का आखिरी दिन होने के कारण समय बचाने के लिए चार्टर प्लेन छोड़ कार से बाड़मेर पहुंचीं। यहां उन्होंने दोपहर पौने चार बजे विवेकानंद सर्किल से रोड शो शुरू किया। करीब डेढ़ किलोमीटर का यह रोड शो रेलवे स्टेशन, स्टेशन रोड होते हुए गांधी चौक पहुंचकर खत्म हुआ। रोड शो के दौरान कंगना पर फूल बरसाए गए तो उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकारा। प्रचार रथ में कैलाश चौधरी भी कंगना के साथ रहे।

लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। बाड़मेर से भाजपा के कैलाश चौधरी के सामने कांग्रेस के उम्मेदाराम और निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी मैदान में हैं। बता दें कि कंगना खुद हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट बीजेपी कैंडिडेट भी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर

   

सम्बंधित खबर