मुख्यमंत्री सोमवार को मंडी जिला के प्रवास पर, पडडल मैदान में आपदा प्रभावितों को करेंगे राहत वितरण
- Admin Admin
- Nov 09, 2025
मंडी, 09 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू 10 नवंबर को मंडी जिला के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। इस दौरान वे आपदा प्रभावित परिवारों को राहत वितरित करेंगे।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार को प्रातः लगभग 10.50 बजे मंडी जिला के पनारसा में पहुंचेंगे और वहां राजकीय डिग्री कॉलेज पनारसा का विधिवत लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री प्रातः करीब 11.45 बजे मंडी पहुंचेंगे और पड्डल मैदान में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री इस बरसात में आपदा से प्रभावित परिवारों को राहत वितरण करेंगे। इनमें मंडी, कुल्लू व बिलासपुर जिला के आपदा प्रभावित शामिल हैं। दोपहर बाद मुख्यमंत्री शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके अलावा राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी मंडी जिला के प्रवास पर आ रहे हैं।
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार आगामी 10 नवंबर को वे मंडी में आयोजित मंडी, कुल्लू एवं बिलासपुर जिला के आपदा प्रभावित परिवारों को विशेष राहत वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के साथ उपस्थित रहेंगे। वहीं पर नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी भी मंडी जिला के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। वे आगामी 10 नवंबर को मंडी में आयोजित किए जा रहे आपदा राहत वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



