(अपडेट) सड़क हादसे में बीएसएफ जवान सहित तीन की मौत, एक गंभीर
- Admin Admin
- Jun 14, 2025

वाराणसी, 14 जून (हि.स.)। जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र अंतर्गत कछवा रोड के निकट स्थित ओवरब्रिज पर शनिवार को एक सड़क हादसे में कार सवार बीएसएफ जवान सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
प्रयागराज के सरायइनायत थाना क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी बीएसएफ के जवान अमन यादव, झूंसी के फैजल, अरबाज व विनय झूंसी से कार में सवार होकर वाराणसी आ रहे थे। तेज रफ्तार कार मिर्जामुराद कछवा रोड के पास स्थित ओवरब्रिज के समीप जैसे ही पहुंची अचानक ओवरटेक करने के प्रयास में पीछे से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटते हुए सर्विस रोड पर जा गिरी। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायलों को पुलिस ने बीएचयू ट्रामा सेंटर भिजवाया। जहां इलाज के दौरान दो घायलों की मौत हो गई।
कछवा रोड चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त बीएसएफ जवान अमन यादव, झूंसी के फैजल, अरबाज के रूप में हुई। वहीं अस्पताल में विनय की भी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मृतकों और घायल के परिजनों को दे दी गई है। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से हाइवे पर से हटवा कर यातायात बहाल कराया गया।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी