प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल ने दिया इस्तीफा:बी.कॉम ग्रेजुएट हैं; अखिलेश, मायावती, योगी के साथ काम कर चुके हैं, जानें पूरी प्रोफाइल
- Admin Admin
- Dec 05, 2025
रिटायर्ड IAS अधिकारी नवनीत सहगल ने प्रसार भारती के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले साल मार्च में उन्हें प्रसार भारती का चेयरमैन बनाया गया था। सूत्रों के अनुसार उन्होंने 2 दिसंबर को इस्तीफा दिया है। इनका तीन साल का कार्यकाल था लेकिन कार्यकाल पूरा होने से पहले ही पद से इस्तीफा दे दिया। उधर, IT मंत्रालय ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। सहगल 1988 बैच के यूपी कैडर के IAS अधिकारी हैं। एक चैनल के इंटरव्यू में सहगल ने कहा था, प्रोफेशन से तो मैं चार्टेंड अकाउंटेंट था लेकिन फिर मैंने पब्लिक सर्विस में जाना चुना। क्योंकि मुझे लगता था कि पब्लिक सर्विस में आप लोगों की मदद के साथ उनके सामाजिक बदलाव पर भी काम कर सकते हो। UPEIDA के CEO रहे, अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट में भी किया है काम नवनीत सहगल मीडिया मैनेजमेंट के एक्सपर्ट माने जाते हैं। इन्होंने यूपी की पूर्व सीएम मायावती, अखिलेश यादव के साथ भी काम किया है। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, 2007 में यूपी में मायावती की सरकार आने के बाद सहगल सीएम के सेक्रेटरी बनाए गए थे और 12 विभागों का काम एक साथ संभालते थे। साल 2012 में यूपी में सपा सरकार बनी। अखिलेश यादव सीएम बने। उसके बाद नवनीत सहगल को प्रमुख पदों से हटाकर रिलीजियस डिपार्टमेंट का प्रिंसिपल सेक्रेटरी बना दिया गया। जिसे ‘पनीशमेंट पोस्टिंग’ माना जाता है। 2013 में मुजफ्फरनगर दंगों के बाद अखिलेश यादव ने उन्हें फिर से इन्फॉर्मेशन और पब्लिक रिलेशन का प्रमुख बना दिया। सहगल UPEIDA (यूपी एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) के CEO भी रहे हैं। उन्होंने अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ- आगरा एक्सप्रेसवे में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हाथरस केस के बाद संभाला CM योगी का PR नवनीत सहगल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ भी काम कर चुके हैं। 2020 में यूपी के हाथरस में बच्ची के साथ रेप केस के बाद उन्हें मीडिया मैनेजमेंट के लिए लाया गया था। उन्होंने उस समय यूपी सरकार की छवि सुधारने का काम किया। कोविड-19 के समय भी जब यूपी में लगातार कोविड के मरीज बढ़ रहे थे और ऑक्सीजन की कमी की खबरें आ रही थी, उस समय पर भी सहगल ने योगी सरकार का PR मैनेज किया।। नवनीत सहगल को सरकार के साथ काम करने का 35 साल का अनुभव है। सहगल ने 2018 इन्वेस्टर समिट और 2023 में यूपी में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में भी योगी सरकार की ब्रांडिंग में जरूरी भूमिका निभाई थी। सहगल ने समिट से पहले सभी बड़े उद्योगपतियों के साथ मीटिंग की और पूरे समिट का प्लान बनाया था। हाल ही में लखनऊ में इनके बेटे शिव सहगल की शादी हुई है। जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, मंत्री सूर्य प्रताप शाही, बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा जैसी बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थीं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि नवनीत सहगल को इस्तीफे के बाद कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके अलावा वे राजनीति में भी आ सकते हैं। चेयरमैन बनते ही लॉन्च किया प्रसार भारती OTT 'WAVES' साल 2024 में नवनीत सहगल को प्रसार भारती का चेयरमैन बनाया गया था। चेयरमैन बनने के बाद सहगल ने प्रसार भारती में कई बदलाव किए। उन्होंने डीडी फ्री डिश को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया। इसके अलावा सहगल ने नवंबर 2024 में प्रसार भारती का अपना OTT प्लेटफॉर्म ‘WAVES’ भी लॉन्च कराया। OTT लॉन्चिग के समय नवनीत सहगल ने कहा था, 'यह एक अनोखा प्लेटफॉर्म है। जिसमें दूरदर्शन के सभी पुराने नाटक, महाभारत, रामायण और प्रसार भारती के सभी चैनल आपको फ्री में देखने को मिलेंगे।' ------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... एपल में AI टीम के वॉइस प्रसिडेंडट बने अमर सुब्रमण्या:गूगल, माइक्रोसॉफ्ट में भी रहे; बेंगलुरु यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन, वॉशिंगटन से PhD, जानें पूरी प्रोफाइल भारतीय मूल के इंजीनियर अमर सुब्रमण्या को एपल ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) वॉइस प्रसिडेंडट बनाया है। वो वहां जॉन गियानंद्रिया को रिप्लेस करेंगे, जिनका मई 2026 में रिटायरमेंट होना है। अमर गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों में भी काम कर चुके... पूरी खबर पढ़ें।



