गांजा के साथ एक महिला आरोपित गिरफ्तार

हमीरपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के रास्ते गांजा की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। इसी कड़ी में मौदहा कोतवाली पुलिस ने रविवार को भी एक महिला को छह किलो से अधिक गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।

मौदहा कोतवाली के उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिवेदी और महिला उपनिरीक्षक कोमल अपनी टीम के साथ वांछित अभियुक्तों की तलाश और लम्बित मुकदमों की विवेचना के सम्बन्ध में अरतरा तिराहे के निकट पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे, तभी सूचना के आधार पर तत्परता दिखाते हुए अरतरा रोड रेलवे क्रासिंग के निकट महिला माया निषाद पुत्री फूलचंद को संदिग्ध हालत में पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से छह किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया।

कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि एक महिला आरोपित को पकड़ते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर