पुलवामा के परिगाम में हुई दुर्घटना में 6 वर्षीय बच्चे की मौत
- Admin Admin
- Jun 08, 2025

श्रीनगर, 07 जून (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार रात को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि परिगाम गांव में एक दुर्घटना हुई जिसमें छह वर्षीय बच्चे को एक अज्ञात सैंट्रो वाहन ने टक्कर मार दी।
उन्होंने कहा कि इस घटना में बच्चे की पहचान अज़ान इरशाद के रूप में हुई है, जो परिगाम का निवासी इरशाद लोन का बेटा है, जो गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे गंभीर हालत में एसडीएच चतरगाम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस बीच पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है l
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता