बांदा, 03 नवम्बर (हि.स.)। जनपद बांदा में पैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम अमलोर में रविवार बीती रात एक घर के अंदर तमंचे से अचानक फायर होने से एक युवती घायल हाे गई। परिजन घटना को छुपाकर उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में करा रहे हैं, जहां उसका उपचार जारी है। युवती की स्थिति पहले से सामान्य है।
क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि ग्राम अमलाेर में रहने वाले राजू सिंह संयुक्त परिवार के साथ रहते हैं। रविवार रात काे उनकी बेटी रोहिणी (उर्फ चुन्नी सिंह) जांघ में गोली लगने से घायल हो गई। सूचना पर पैलानी थाना पुलिस और खप्टिहा कलां चौकी इंचार्ज घटनास्थल पर पहुँच कर छानबीन कर रहे हैं।
प्रारम्भिक जांच में यह भी पाया गया कि महिला काफी समय से अपने मायके में रह रही थी। गाेली चलने के मामले की गहनता से हर पहलू पर विस्तृत जांच की जा रही है और आवश्यक अन्य विधिक कार्यवाही की जाएगी। प्राथमिक चरण में घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने व परिजनों के बयानों के आधार पर घटनाक्रम का स्पष्ट स्वरूप स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह



