
गुवाहाटी, 7 जून (हि.स.)। प्रतिशत संगठन उल्फा (स्वाधीन) से जुड़ी रंगदारी की रकम 10 लाख रुपये नकद एक संयुक्त अभियान के दौरान मियाओ क्षेत्र से बरामद की गई। यह कार्रवाई गिरफ्तार उल्फा कैडर बिनोद बोरा उर्फ रूपम असम से पूछताछ के आधार पर की गई, जो लेखापानी थाना कांड संख्या 34/2025 में आरोपित है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद राशि प्रतिबंधित संगठन उल्फा-आई के लिए जबरन वसूली के जरिए इकट्ठा की गई थी। बिनोद बोरा ने यह रकम संगठन के लिए जुटाई थी, यह बात पूछताछ में सामने आई।
असम पुलिस, अरुणाचल प्रदेश पुलिस, सशस्त्र बल और सीआरपीएफ की 186वीं बटालियन की टीमों ने एक समन्वित ऑपरेशन में मियाओ के घने और संवेदनशील इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। यह ऑपरेशन आतंकियों के आर्थिक नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ से मिल रही जानकारी के आधार पर अन्य स्थानों पर भी तलाशी अभियान जारी है, जहां और भी छुपाई गई रकम मिलने की संभावना है।
सुरक्षा बलों ने दोहराया कि पूर्वोत्तर में सक्रिय उग्रवादी संगठनों की फंडिंग रोकने और उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए अभियान और तेज किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश