हुर्रियत से जुड़े 11 समूहों ने राजनीति छोड़ी
- Neha Gupta
- Apr 09, 2025


श्रीनगर, 9 अप्रैल । जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने आज कहा कि कभी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से जुड़े 11 अलगाववादी संगठनों का अलगाववाद छोड़ने का निर्णय लिया। क्षेत्र की उभरती राजनीतिक कहानी में एक प्रमुख और स्वागत योग्य घटनाक्रम है।
ठाकुर ने एक बयान में कहा यह स्पष्ट संकेत है कि कश्मीर में अलगाववाद के लिए कोई जगह नहीं बची है। लोगों ने अलगाववादी ताकतों के झूठे वादों और विनाशकारी एजेंडे को देख लिया है और अब शांति, समृद्धि और राष्ट्रवाद को चुन रहे हैं।
उन्होंने बदलाव का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को देते हुए कहा 2019 एक महत्वपूर्ण मोड़ था। मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए राष्ट्रवाद को अपनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ा है। नए और विकसित कश्मीर का दृष्टिकोण लोगों के साथ गूंज रहा है।
ठाकुर ने आगे कहा कि पाकिस्तान समर्थित एजेंडे घाटी में सभी प्रासंगिकता खो चुके हैं। उन्होंने कहा अब कश्मीर में पाकिस्तानी आख्यानों को स्वीकार करने वाला कोई नहीं है। जो लोग अभी भी अलगाववादी विचारधारा की आड़ ले रहे हैं उन्हें इसका पालन करना चाहिए और राष्ट्रीय मुख्यधारा में शामिल होना चाहिए।
इसे क्षेत्र की राजनीतिक और सामाजिक चेतना में एक सकारात्मक बदलाव बताते हुए ठाकुर ने कहा कि अलगाववादी समूहों से पलायन इस बात का प्रमाण है कि जम्मू-कश्मीर के लोग आगे की ओर देख रहे हैं पीछे की ओर नहीं।