इविवि : आईसीआईसीआई बैंक में 9 लाख वार्षिक पैकेज पर एमबीए के 13 छात्रों का चयन

प्रयागराज, 17 सितम्बर (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है कि एमबीए तृतीय सेमेस्टर के 13 छात्र-छात्राओं का चयन आईसीआईसीआई बैंक में हुआ है, जिन्हें 9 लाख रूपये वार्षिक पैकेज की पेशकश की गई है।यह जानकारी इविवि की पीआरओ प्रो. जया कपूर ने बुधवार को देते हुए बताया कि चयनित छात्र-छात्राओं में अर्शिका जायसवाल, उत्तरणी साहू, प्रतीक्षा यादव, संदीश सिंह, शिव पांडे, नंदिनी गुप्ता, मयंक चौधरी, शिप्रा वत्स, शुभांगिनी कुमारी, खुशी बरनवाल, प्रिया यादव, हृतिक जायसवाल और मान्या जैन हैं। उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता और कैरियर उन्मुख प्रशिक्षण का प्रमाण है। इस सफलता के पीछे कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव का दूरदर्शी नेतृत्व, सतत सहयोग और प्रेरणा रही है, जिनके मार्गदर्शन ने छात्रों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उन्होंने आगे बताया कि प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. एकता वर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने कई सघन और प्रभावशाली प्रशिक्षण सत्रों में भाग लिया। जिनमें क्विक कॉग्निटिव मैराथन, लीडरशिप वर्कशॉप, स्प्रिंगबोर्ड एक्सरसाइज, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट सत्र, रणनीतिक खेलों से युक्त मॉक इंटरव्यू, ध्यान, न्यूरल हिप्नोसिस और तनाव प्रबंधन के व्यावहारिक सत्र शामिल थे।प्रो. जी.बी.एस. जोहरी, प्रमुख एवं निदेशक ने छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत और हमारे संकाय के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। प्रो. अरुण कुमार एवं प्रो. आर.एस. सिंह, अधिष्ठाता, वाणिज्य संकाय ने भी छात्रों को हार्दिक बधाई दी। अंत में पीआरओ ने कहा कि यह उपलब्धि भविष्य की प्लेसमेंट ड्राइव्स के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगी और संस्थान की प्रतिष्ठा को और सुदृढ़ करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर