अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में पूर्वोत्तर की दो युवतियां क्रू मेंबर थीं
- Admin Admin
- Jun 12, 2025

गुवाहाटी, 12 जून (हि.स.)। अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में पूर्वोत्तर की दो युवतियां सवार थीं। इनमें से एक मणिपुर की कंब्राइलाटापम नगंथोई शर्मा और दूसरी मिजोरम की लामनुंथीम सिंघसन हैं। ये दोनों ही विमान में केबिन क्रू मेंबर के तौर पर काम कर रही थीं।
अब तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक विमान में क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे। पूर्वोत्तर की दो युवतियों क्रमश: मणिपुर की कंब्राइलाटापम नगंथोई शर्मा और मिजोरम की लमनुंथीम सिंघसन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय