राष्ट्रपति अवार्डी एवं मैडल धारकों को लॉटरी से आवंटित किए जाएंगे भूखण्ड

जयपुर, 20 फ़रवरी (हि.स.)। जेडीसी आनंदी की अध्यक्षता में जेडीए की भूमि एवं सम्पत्ति निस्तारण समिति की 207वीं बैठक चितंन सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में राजस्थान पुलिस आवासन एवं निर्माण निगम लिमिटेड के परिसर के लिए जेडीए की कॉमर्शियल एवं ग्रुप हाउसिंग योजना जगतपुरा में भूखण्ड संख्या—8ए क्षेत्रफल 1352.70 वर्गमीटर भूमि आवंटन का प्रस्ताव अनुमो​दित कर राज्य सरकार की स्वीकृति के लिए भिजवाए जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में 19वीं एशियन गेम विजेता—2022 (चार मेडल धारक), शौर्य चक्र विजेता—2021 (दो मेडल धारक), ​वीर चक्र विजेता (एक मेडल धारक), राष्ट्रपति पुरस्कार—2015 (दो अवार्डी), गैलेन्ट्री अवार्ड विजेता (दो मेडल धारक), पैरा ओलम्पिक खेल—2020 एवं अर्जुन अवार्डी—2019 (एक मेडल धारक) को गोविन्द विहार आवासीय योजना में 216 वर्गमीटर के आवासीय भूखण्ड लॉटरी के माध्यम से प्रत्येक अवार्डधारकों को एक—एक भूखण्ड आवंटन करने का निर्णय लिया गया। एक शौर्य चक्र विजेता को मोहनलाल सुखाड़िया नगर में एक आवासीय भूखण्ड लॉटरी के माध्यम से आवंटन करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में पौद्दार संस्थान को विश्वविद्यालय स्थापना के लिए जविप्रा की योजना नॉलेज सिटी साउथ चितौड़ा के संस्थानिक भूखण्ड संख्या यू—2 एवं यू—3 क्षेत्रफल 24 हैक्टेयर भूमि आवंटन के प्रस्ताव का अनुमोदन कर राज्य सरकार की स्वीकृति के लिए भिजवाए जाने का निर्णय लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर