मनरेगा में मजदूरी न मिलने पर मजदूरों ने डीएम से की शिकायत
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

जालौन, 16 जून (हि.स.)। जालौन में मनरेगा में 40 दिन मजदूरी करने के बाद भी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया। मजदूरी न मिलने से मजदूरों के आगे आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है। ग्राम प्रधान से लेकर बीडीओ स्तर तक शिकायत व मजदूरी का भगतान करने की मांग करने के बाद भी जब मजदूरी नहीं मिली तो सोमवार को करीब दो दर्जन मजदूरों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मजदूरी की मांग की।
मामला माधौगढ़ ब्लॉक के रूपापुर ग्राम पंचायत का है। सोमवार को रूपापुर निवासी करीब दो दर्जन मजदूर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने डीएम को सम्बोधित शिकायती पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। दिए गए शिकायती पत्र में मनरेगा मजदूरों ने बताया कि उन्होंने गांव में तीन चकबन्ध निर्माण के कार्य किये हैं। जिसमें उन्होंने लगभग 40 दिनों तक मजदूरी की। मजदूरी करने बाद अब उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा। मजदूरों ने बताया कि जब उन्होंने ग्राम प्रधान से मजदूरी की मांग की तो प्रधान ने बताया कि खंड विकास अधिकारी द्वारा पेमेंट डोंगल नहीं लगाया जा रहा है। जबकि अन्य ग्राम पंचायतों के पेमेंट का भुगतान कर दिया गया है। मजदूरों ने बताया कि जॉब कार्ड धारकों को 100 दिन मजदूरी मिलती है। अगर पेमेंट नहीं हुआ तो उनके 35 दिन कम हो जाएंगे। साथ ही पेमेंट न होने से उनके आगे आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने जिलाधिकारी से पेमेंट दिलाए जाने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा