कंगन में हरिगनीवान के वन क्षेत्र में बिजली गिरने से 40 भेड़-बकरियों की मौत
- Admin Admin
- May 20, 2025

गांदरबल, 20 मई (हि.स.)। गांदरबल जिले के कंगन इलाके में हरिगनीवान के वन क्षेत्र में बीती देर रात बिजली गिरने से एक खानाबदोश चरवाहे की कम से कम 40 भेड़-बकरियाें की माैत हाे गईं।
एक अधिकारी ने बताया कि मवेशी सुंदरबनी, राजौरी के अब्दुल वाहिद खट्टाना के थे जो मौसमी प्रवास के तहत वर्तमान में हरिगनीवान के चेची पाटी में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली गिरने की घटना एक संक्षिप्त लेकिन तेज़ आंधी के बीच हुई जिससे जानवर खुले में फंस गए और उनकी तुरंत मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता