नेवादा गणेश धाम कॉलोनी में 400 परिवारों को मिलेगा पेयजल
- Admin Admin
- Jun 01, 2025

वाराणसी, 01 जून (हि.स.)। वाराणसी के नेवादा स्थित गणेश धाम कॉलोनी में रहने वाले 300 से 400 परिवारों को जल्द ही शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी। रविवार को वार्ड संख्या 26 में महापौर अशोक तिवारी ने एक मिनी नलकूप परियोजना का शिलान्यास किया।
लगभग 31.33 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस नलकूप से क्षेत्र में लंबे समय से चल रही पेयजल समस्या का समाधान होगा। स्थानीय लोगों द्वारा इस परियोजना की मांग काफी समय से की जा रही थी। जनप्रतिनिधियों ने परियोजना को समय पर पूरा कराने का आश्वासन दिया। शिलान्यास समारोह के दौरान क्षेत्रीय पार्षद गरिमा सिंह सहित नवीन पांडेय, मदन मोहन मालवीय, गुड्डू पटेल, श्याम भूषण और नीरज सिंह भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी