हिमाचल में बन रहे 42 राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल, 94.46 करोड़ रुपये जारी
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
शिमला, 14 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने 42 राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों के निर्माण का निर्णय लिया है। इसके लिए 94.46 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। एक सरकारी प्रवक्ता ने रविवार को ये जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं वाले राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जाएं। ये स्कूल विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, खेल और अन्य सह-पाठ्य गतिविधियों के बेहतर अवसर प्रदान करेंगे। वर्तमान में प्रदेश में 42 स्थलों और स्कूलों को राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल के रूप में चिन्हित किया गया है, जिनके लिए यह धनराशि जारी की गई है।
उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल के साथ-साथ आधुनिक खेल अधोसंरचना उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि उनकी शैक्षणिक और खेल प्रतिभा दोनों का विकास हो सके। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू की परिकल्पना है कि प्रदेश के बच्चों को भविष्य की प्रतिस्पर्धी चुनौतियों के लिए तैयार किया जाए और राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल इस दिशा में अहम भूमिका निभाएंगे।
प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश के कांगड़ा जिले में जयसिंहपुर, पालमपुर, नगरोटा-बगवां, फतेहपुर, ज्वालामुखी, शाहपुर, इंदौरा, देहरा और धर्मशाला में इन स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है। बिलासपुर जिले के हटवार, चम्बा जिले के भटियात, बनीखेत और किलाड़, हमीरपुर जिले के अमलैहड़, कोहडरा, करहा, चमियाणा खास और हमीरपुर, कुल्लू जिले के पिरड़ी मौहल, किन्नौर जिले के उरनी और रिकांगपिओ, लाहौल-स्पीति जिले के केलांग, काजा और दारचा, मंडी जिले के सरकाघाट और जोगिन्द्रनगर, शिमला जिले के ठियोग, सुन्नी और सरस्वती नगर, सिरमौर जिले के सतौन, ऊना जिले के अंब, बंगाणा, संघनाई और बडेहरा तथा सोलन जिले के कल्याणपुर, ममलीग, दाड़लाघाट, कुनिहार, अर्की और कंडाघाट में भी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में इन स्कूलों के निर्माण की प्रक्रिया जारी है। भोरंज विधानसभा क्षेत्र के गांव करहा और नादौन विधानसभा क्षेत्र के गांव अमलैहड़ में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अमलैहड़ में बनाए जा रहे डे-बोर्डिंग स्कूल में आगामी शैक्षणिक सत्र से प्राथमिक विंग शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिले में राजीव वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवार को राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए 25 बीघा भूमि शिक्षा विभाग के नाम स्थानांतरित की गई है और निर्माण कार्य के लिए हिमुडा को 3.50 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। प्रदेश के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी इन स्कूलों का निर्माण कार्य विभिन्न चरणों में प्रगति पर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



