ऑपरेशन कालनेमि : कलियर पुलिस ने पांच ढोंगियों को किया गिरफ्तार

हरिद्वार, 13 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री की पहल पर शुरू किए गए ऑपरेशन कालनेमि के तहत कलियर क्षेत्र से पांच ढोंगी साधुओं को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार ढोंगी एवं साधु वेश भूषा धारण करने वालों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम जाफर पुत्र मुन्शी निवासी खडखोडी थाना कुलई बाजार जिला महाराज गंज उ0प्र0 उम्र 60 वर्ष,साबिर पुत्र कय्युम निवासी मौहल्ला व थाना कडजन बाजार जिला सिपोल बिहार उम्र 45 वर्ष, सलीम पुत्र मौ0 साकिर निवासी मौ कटरा पठानान थाना दक्षिण फिरोजाबाद उ0प्र0 उम्र 55 वर्ष, भीम सैन पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी मौ0 व थाना जहांगीर पुरी नई दिल्ली उम्र 52 वर्ष, तथा मौ0 हसन पुत्र सगीर नि0 ग्राम दाह गांव थाना दोघट जिला बागपत हाल बेडपुर थाना कलियर उम्र 40 वर्ष बताए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर