सोलापुर-मुंबई एक्सप्रेस के एसी कोच में ५ करोड़ रुपये का सोना चोरी

मुंबई, 10 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के सोलापुर से मुंबई आ रही सोलापुर-मुंबई सिद्धेश्वर एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहे व्यापारी का चलती ट्रेन से 5.5 करोड़ रुपये के सोने के गहने चोरी हो गए। इसकी शिकायत व्यापारी अभय जैन ने (52 ) कल्याण लोहमार्ग रेलवे पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। इस मामले पुलिस गहन छानबीन कर रही है।

कल्याण लोहमार्ग पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर पंढरी कांडे ने बुधवार को बताया कि मुंबई स्थित गोरेगांव में रहने वाले व्यापारी अभय जैन एक सुनार हैं जो सोना-चांदी का व्यवसाय करते हैं । जैन अपनी बेटी के साथ 8 दिसंबर को सोलापुर से मुंबई आ रही सिद्धेश्वर एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहे थे। इस दौरान उनके पास सोने के गहनों से भरा एक बैग था। उस बैग में करीब साढ़े चार किलो सोने के गहने थे। उसी बैग को चोरों ने कर्जत और कल्याण के बीच चुरा लिया। इस घटना के बाद शिकायतकर्ता अभय जैन तुरंत कल्याण लोहमार्ग पुलिस स्टेशन पहुंचे और अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया। इस केस के आधार पर रेलवे क्राइम ब्रांच और कल्याण लोहमार्ग पुलिस ने एक साथ जांच शुरू कर दी है। इस मामले में कल्याण से कर्जत रेलवे लाइन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच का काम चल रहा है और चोरों को पकडऩे के लिए रेलवे पुलिस की 4 टीमें भेजी गई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर