सूरजपुर : पुलिस लाइन में आयोजित जनरल परेड में 56 जवान पुष्कृत
- Admin Admin
- Jun 13, 2025

सूरजपुर, 13 जून (हि.स.)। सूरजपुर जिले के पुलिस लाइन में शुक्रवार को जनरल परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने परेड की सलामी ली। उन्होंने जवानों के वर्दी का निरीक्षण किया। अच्छे वेशभूषा और बेहतर परेड कमांड काने वाले 56 जवानों को पुरस्कृत किया गया साथ ही टर्नआउट ठीक नहीं होने पर तीन जवान को सजा एवं सात को चेतावनी दी गई।
स्क्वार्ड ड्रिल के लिए प्रत्येक टोली को परेड कराने की जिम्मेदारी डीएसपी व एसडीओपी को सौंपी गई।
डीआईजी व एसएसपी ने पुलिस जवानों से चर्चा कर कहा कि, आम जनता की सेवा और सुरक्षा करने के लिए हमें फिट रहना होगा, तभी हम अच्छे से ड्यूटी कर पाएंगे, फिट रहने के लिए परेड एक अच्छा माध्यम है। विभागीय दायित्वों के साथ ही खुद की फिटनेश के लिए थोड़ा समय दें और नियमित रूप से हेल्थ चेकअप कराते रहे। इस दौरान उन्होंने जवानों की समस्याओं को सुना और निराकरण का आश्वासन दिया।
मौके पर इस दौरान एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, डीएसपी अनूप एक्का, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, जिले के थाना-चौकी प्रभारी सहित विभिन्न थाना-चौकी व रक्षित केन्द्र के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय