262 युवा कैडेटों ने सैनिकों के रूप में शपथ ली और देश की रक्षा करने का वचन दिया

जम्मू, 01 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के 250 से अधिक सेना रंगरूटों को सोमवार को औपचारिक रूप से जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री (जेकेएलआई) रेजिमेंट में शामिल किया गया।

कुपवाड़ा, बारामूला, बडगाम और श्रीनगर जैसे कश्मीर जिलों के 262 युवा कैडेटों ने सैनिकों के रूप में शपथ ली और देश की रक्षा करने का वचन दिया।

व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल पी के मिश्रा ने धनसाल में जेएकेएलआई रेजिमेंटल ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित पासिंग-आउट परेड की समीक्षा की।

सैनिकों के परिवारों को उनके समर्थन के लिए 'गौरव पदक' से सम्मानित किया गया क्योंकि उन्होंने अपने बेटों को रंगरूटों से राष्ट्र के समर्पित अभिभावकों में बदलते देखा था।सभा को संबोधित करते हुए, लेफ्टिनेंट जनरल मिश्रा ने कहा कि रंगरूट न केवल वर्दी की बल्कि भारत के सार की भी सेवा करेंगे। उन्होंने इस आयोजन को भारत की संप्रभुता की रक्षा के उनके संकल्प की एक शक्तिशाली पुष्टि बताते हुए उन्हें बधाई दी।

जैसे ही अंतिम सलामी दी गई और तिरंगे को ऊंचा उठाया गया नए सैनिकों ने वर्दी, राइफलें दृढ़ और मजबूत हौसलों के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत की।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सर्दियों की हवा के बीच और त्रिकुटा पहाड़ियों की ऊंचाइयों के नीचे जम्मू और कश्मीर के 262 बहादुर बेटों ने जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर डंसल में अपनी विरासत को वीरता के इतिहास में दर्ज किया।

प्रवक्ता ने कहा कि परेड ग्राउंड में मार्शल संगीत की गूंज के साथ रंगरूटों ने अनुशासन और गर्व के साथ मार्च किया जो उनके प्रशिक्षण और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर