नगांव के कचुवा रमणी पथार में नहाने गए बच्चे की नदी में डूबकर मौत

नगांव, 08 जुलाई (हि.स.)। नगांव जिले के कचुवा रमणी पथार इलाके में एक दुखद घटना घटी। बरपानी नदी में नहाने के दौरान एक बच्चा डूबकर लापता हो गया। लगभग दो घंटे तक स्थानीय लोगों ने लगातार खोजबीन की और आखिरकार बच्चे का शव नदी से बरामद किया गया।

बच्चे को तुरंत कचुवा मॉडल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चे की पहचान कचुवा रमणी पथार का निवासी मेहबूब आलम (12) के रूप में हुई है। वह कचुवा तीनआली मॉडर्न सेकेंडरी स्कूल का चौथी कक्षा का छात्र था।

घटना की जानकारी मिलते ही कचुवा पुलिस मौके पर पहुंची। इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर

   

सम्बंधित खबर