जींद : छात्रावास का ताला तोड़कर परीक्षाओं में बच्चों को खिलाया खाना

जींद, 18 जून (हि.स.)। किसान छात्र एकता संगठन ने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में छात्रावास का ताला तोड़कर बच्चों को खाना खिलाया गया। कार्यकारिणी प्रधान गोविंद सैनी ने बुधवार को कहा कि परीक्षाओं के दौरान किसी भी बच्चे को भूख नही रहने दिया जाएगा और किसी भी बच्चे को परीक्षाओं के समय परेशानी नही होने दी जाएगी। अगर महिला छात्रावास में भी छात्राओं को खाने की आवश्यकता हुई तो गोल चक्कर तक खाना पहुंचाने की व्यवस्था संगठन द्वारा की जाएगी।

गौरतलब है कि मंगलवार को किसान छात्र एकता संगठन कार्यकर्ताओं ने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. रामपाल सैनी से मुलाकात की और छात्रों को आ रही समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा था ज्ञापन के माध्यम से कार्यकारिणी प्रधान गोविंद सैनी ने बताया कि चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

विश्वविद्यालय में परीक्षाओं के दौरान छात्रावास में विद्यार्थियों के लिए खाने की कोई सुविधा नहीं है। इसको लेकर विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है। इसके साथ-साथ राजनीतिक विज्ञान विभाग के 12-12 दिन की छुट्टियां और फिर लगातार परीक्षाएं 16 और 17 तारीख को करवाई जा रही हैं। किसी प्रकार से भी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। संगठन ने 24 घंटे के अंदर बच्चों को खाना उपलब्ध करवाने की बात कही थी। अन्यथा छात्र संगठन मैस का ताला तोड़ कर स्वयं खाना बनाएगा। समस्या का समाधान न होने पर बुधवार को मैस का ताला तोड़ कर खाना खिलाया गया। गोविंद सैनी ने कहा कि अगर आधी रात को भी किसी छात्र को खाने की समस्या होती है तो उसे उपलब्ध करवाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर