सौ फीट गहरे कुएं में गिरने पांच साल के बच्चे की मौत

सिरोही, 14 फरवरी (हि.स.)। सिरोही जिले के आबू रोड क्षेत्र में 5 साल के मासूम की 100 फीट गहरे कुएं में गिरने से मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार रात डेरणा गांव में हुआ, जब बच्चा घर के बाहर खेल रहा था और खेलते-खेलते संतुलन बिगड़ने से कुएं में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस हरकत में आई और रात में ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार गुरुवार रात करीब 10:30 बजे डेरणा गांव के खेतों में खेल रहा 5 वर्षीय राहुल उर्फ रवि (पुत्र मोतीलाल) अचानक 100 फीट गहरे कुएं में गिर गया। परिवार वालों ने तुरंत शोर मचाया और आसपास के लोगों को इकट्ठा किया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

सदर थाना अधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे पुलिस को इस हादसे की सूचना मिली। डेरणा गांव आबू रोड सदर थाना क्षेत्र से 12 किलोमीटर दूर स्थित है। पुलिस टीम के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।

माउंट आबू नगर पालिका के आपदा दल को रात में ही सूचना दी गई। आपदा दल की टीम रात 12:15 बजे गांव पहुंची और तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। करीब 2 घंटे के कठिन प्रयासों के बाद बच्चे को कुएं से बाहर निकाला गया। बच्चे को तुरंत आबू रोड अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर