बडगाम-बारामुला रेलवे सेक्शन में चलती ट्रेन की चपेट में आने से एक गैर-स्थानीय व्यक्ति की मौत

श्रीनगर, 08 जुलाई (हि.स.)। मंगलवार को बडगाम-बारामुला रेलवे सेक्शन में चलती ट्रेन की चपेट में आने से एक गैर-स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि यह दुखद घटना बडगाम और बारामुला स्टेशनों के बीच चोदरीबाग में किलोमीटर 74 के पास हुई जब ट्रेन नंबर 74614 अपने रास्ते पर थी कि अचानक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है लेकिन माना जा रहा है कि वह गैर-स्थानीय था।

रेलवे पुलिस और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और घातक दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है। शव को चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए ले जाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर