गहरी खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत

देहरादून, 19 मई (हि.स.)। पिथौरागढ़ जिले के पड़ावेतोली क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 39 वर्षीय व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान हरीश सिंह भंडारी पुत्र बसंत सिंह भंडारी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम देर रात मौके पर पहुंची। उप निरीक्षक आनंद सिंह मेहता ने बताया कि घटनास्थल अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में स्थित था, जहां टीम को लगभग 4-5 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर खाई तक पहुंचना पड़ा। करीब 600 मीटर गहरी खाई में गिरे हरीश सिंह का शव पुलिस और राहत दल द्वारा भारी मशक्कत के बाद सोमवार सुबह बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

   

सम्बंधित खबर